नोएडा-ग्रेनो मेट्रो और नोएडा सिटी बस सेवा कल बंद
नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो और नोएडा सिटी बस सेवा कल बंद होगी। प्रधानमंत्री के 22 मार्च को पूरे देश में जनता कर्फ्यू के आह्वान पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमआरसी) ने यह फैसला लिया है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह एहतियात बरती जा रही है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पहले ही जनता कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवा को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया है। इसी तर्ज पर एक्वा लाइन पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा को भी 22 मार्च को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है। एनएमआरसी की ओर से अपनी सिटी बस सेवा को भी बंद रखा जाएगा। एक्वा लाइन मेट्रो दो शहरों नोएडा और ग्रेटर नोएडा को 21 स्टेशनों के माध्यम से जोड़ती है। इन मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधा दिलाने के लिए सिटी बस को बतौर फीडर बस चलाई जाती है।
एनएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए प्रबंधन पहले से ही प्रयासरत है। इसमें लोगों को दूरी बनाने को कहा गया है। साथ ही, मेट्रो के कोच की धुलाई डिपो में कराई जा रही है। यही नहीं मेट्रो स्टेशनों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। यहां के एस्केलेटर, रेलिंग, मेट्रो कोच का हैंडल, फर्श, ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सहित अन्य स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा मेट्रो के सभी स्टाफ को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मेट्रो परिसर में कोरोना वायरस से बचाव को संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है। जगह-जगह नोटिस के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है।
नोएडा प्राधिकरण भी आज से दो दिन बंद
नोएडा प्राधिकरण के अलग-अलग कार्यालय 21 और 22 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेंगे। प्राधिकरण के ओएसडी राजेश कुमार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सेक्टर-6, 5, 19, 20, 37 व 39 कार्यालयों को दो दिन तक पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है। हालांकि, शनिवार और रविवार को प्राधिकरण कार्यालय आम जन के लिए बंद रहता है। लेकिन प्राधिकरण के कई विभागाें के अधिकारी और कर्मचारी शहर के कार्यों के लिए आते हैं। वर्तमान आदेश के तहत यह कार्यालय दो दिन तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। यहां दो दिनों तक किसी तरह का काम नहीं होगा।