नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में लगी आग
नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-6 में स्थित नोएडा विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में बुधवार सुबह आग लग गई। आग लगने की वजह से प्राधिकरण के दफ्तर में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 10 बजे के करीब सेक्टर-6 में नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की लपटें देख प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारियों ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारी ने बताया कि इस आग में नोएडा प्राधिकरण की कई महत्वपूर्ण फाइलें भी जल गई है। उन्होंने बताया कि आग वर्क सर्किल 10 के वरिष्ठ प्रबंधक तथा ट्रैफिक सेल के कार्यालय में लगी है। नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में लगी आग के बारे में प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस आग में कंप्यूटर कक्ष व सहायक प्रबंधक कार्यालय को भारी नुकसान हुआ है।